अभिलाषा पुष्पार्पणम
भारतीय संस्कृति महान संस्कृति है यह देवों की पावन भूमि है। यह वीरों और सुर वीरों की जननी है। हमारी पवित्र संस्कृति ने विश्व में अग्रणी भूमिका निभाई है । यह वेबसाइट http://www.121holyindia.in भारतीय संस्कृति, भारतीय पावन धरा जिसे देवों की पावन भूमि कहते हैं मैं अवस्थित विभिन्न देवी-देवताओं के दर्शनीय, रमणीय आध्यात्मिक स्थलों की जानकारी प्रदान करता है, जिससे भारत का प्रत्येक व्यक्ति घर बैठकर के इस वेबसाइट के माध्यम से ईश्वर उपासना में दो पल व्यतीत कर सकता है वह अपनी मानसिक यात्रा अनुभव कर सकता है मै आशा करता हूँ की इस वेबसाइट के माध्यम से ईश्वर उपासना में दो पल व्यतीत कर आप अवश्य ही मानसिक शांति अनुभव कर सकेंगे ऐसी आशा है। संकलन संपादन मुद्रण एवं प्रकाशन प्रक्रिया में त्रुटियां रह जाना स्वाभाविक है। जिसके लिए मैं क्षमा याचना करता हूं। और उन विद्वान-जनों शुभ-चिंतकों और सहयोगियों के प्रति मेरा ह्रदय से आभार प्रकट करता हूं और इसे मैं अपना परम कर्तव्य समझता हूं जिनसे मुझे प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से सहयोग एवं परामर्श प्राप्त हुआ है, मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें सुख समृद्धि और ऐश्वर्य प्रदान करें मेरे माता-पिता एवं गुरु से व् शिक्षकों से जो शिक्षा-दीक्षा मुझे प्राप्त हुई उस आधार पर मैंने अपना भाव प्रकट किया धर्म परायण जन मेरे इस लघु प्रयास से किंचित मात्र भी ला भार्जन प्राप्त कर सके तो मैं अपना प्रयास सार्थक समझूंगा आपके सुझाव और आशीर्वाद की आशा में शमा याचना सहित आपका अपना—
डॉ प्रदीप कुमार शर्मा ।.
www.121holyindia.in Ambaji-Temple-Banner
मै डॉ प्रदीप कुमार शर्मा बतौर व्याख्याता : आर्थिक प्रशासन एवं वितीय प्रबंधन, शोभासरिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्युसंस कार्यरत हूँ । मुझे भारत के विभिन्न दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करने का बहुत शोक है। इस वेबसाइट के माध्यम से उन सभी लोगो को विभिन हिन्दू देवी देवताओ के भारत के विभिन स्थानों पर अवस्थित विभिन्न मंदिरों के सम्बन्ध आवश्यक जानकारी मिलेगी । इस हेतु हमारी टीम अथक परिश्रम और धन का विनियोग कर रही है |
मित्रो हमारा प्रयास है कि हम भारत के हर मंदिर की जानकारी पाठकों एवं दर्शको तक पहुंचाएं। यदि आपके पास किसी मंदिर की जानकारी है या आप इस वेबसाइट पर विज्ञापन देना चाहते हैं, तो आप हमसे info@121holyindia.in या drpradeepsharma1986@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।
आप हमसे हमारे टेलीफोन नंबर 9887848371 पर भी जुड़ सकते है| इसी नंबर पर whatsapp सुविधा भी उपलब्ध है|
यदि आपने अभी तक हमारा youtube चैनल ——- https://www.youtube.com/channel/UC4KqbJCWcRsVVL2C75W8MXQ सब्सक्राइब नहीं किया है तो कृपया जरुर से हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर हमारा मनोबल एवं आत्मबल बढ़ाये |