Skip to content
  • Home
  • About
  • Privacy Policy
  • Fast and Festivals
  • Temples
  • Astrology
  • Panchang
  • Education
  • Business
  • Sahitya Sangrah
  • Daily Posts
www.121holyindia.in

www.121holyindia.in

THE HOLY TOUR & TRAVEL OF TEMPLES IN INDIA

Category: हिंदी कि कविताये

Aksar Maine Use Rote Dekha Hai

Posted on August 4, 2021August 8, 2021 By Pradeep Sharma
www.121holyindia.in

अकसर मेने उसे रोते देखा है ......

कलम से- अहमद सलीम त्यागी 

मैंने अक्सर उसे रोते देखा है……………
वक्त से पहले बड़े होते देखा है |
वो रहने लगा बहुत संजीदा सा,
जबसे जिम्मेदारी का बोझ ढोते देखा है ||
ख्वाब उसके भी थे बचपन के खिलौने वाले,
उसके बचपन को कहीं खोते देखा है |
मैंने अक्सर उसे रोते देखा है…………………………
सामने सबके वो छिपा लेता है सिसकियां अपनी,
मगर तनहाई में आंख भिगोते देखा है |
मैंने अक्सर उसे रोते देखा है………..
तलब गार हैं वो अच्छे दिनों का यूं तो,
कभी कभी ख्वाब पिरोते देखा है |
मगर मैंने अक्सर उसे रोते देखा है………..

मैंने अक्सर उसे रोते देखा है…………... वक्त से पहले बड़े होते देखा है | वो रहने लगा बहुत संजीदा सा, जबसे जिम्मेदारी का बोझ ढोते देखा है || ख्वाब उसके भी थे बचपन के खिलौने वाले, उसके बचपन को कहीं खोते देखा है | मैंने अक्सर उसे रोते देखा है………………………… सामने सबके वो छिपा लेता है सिसकियां अपनी, मगर तनहाई में आंख भिगोते देखा है | मैंने अक्सर उसे रोते देखा है……….. तलब गार हैं वो अच्छे दिनों का यूं तो, कभी कभी ख्वाब पिरोते देखा है | मगर मैंने अक्सर उसे रोते देखा है………..
मंदिर, हिंदी कि कविताये

A Message By Teacher to His Students

Posted on August 3, 2021August 8, 2021 By Pradeep Sharma

विद्यार्थी के नाम शिक्षक सन्देश

विद्यार्थी के नाम शिक्षक सन्देश

मेरे प्यारे विद्यार्थियों मैं आज का यह लेख विशेष रूप से आपके लिए लिख रहा हूं। मैं आपको एकआदर्श बात बताने की चेष्टा में यह लेख लिख रहा हूं, मेरे इस लेख को अवश्य ही पूर्ण रूप से पढ़ना। आपको इससे कुछ निर्णय करने में आसानी जरूर होगी। विद्यार्थी के नाम शिक्षक सन्देश

आप अक्सर सोचते होंगे कि हमने फलाने नामचीन स्कूल में या फलाने नामचीन कॉलेज में एडमिशन ले लिया है, और अब हम निश्चित रूप से सफल हो जाएंगे। तो प्यारे विद्यार्थियों! किसी स्कूल या कॉलेज विशेष में प्रवेश लेने मात्र से आप सफल नहीं हो सकते। सफल होने के लिए निरंतर अभ्यास और प्रयास करने होते हैं। विद्यार्थी के नाम शिक्षक सन्देश

मेरे अनुभव के अनुसार मैंने अक्सर पाया है कि विद्यार्थी जब किसी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेता है, तब वह बहुत बड़े-बड़े सपने देखता है और उन सारे बड़े बड़े सपनों को पूरा करने के लिए बड़े-बड़े वादे वह अपनी अंतरात्मा में स्वयं के साथ करता है। विद्यार्थी के नाम शिक्षक सन्देश

पर क्या आप जानते हैं? कुछ चुनिंदा लोग ही ऐसा कर पाने में समर्थ होते हैं। जहां अधिकांश विद्यार्थी अपना समय पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के उपरांत अनुपयोगी काम काजो में और दोस्तों के साथ गपशप में बिता देते हैं। देखते ही देखते समय बिट जाता है। विद्यार्थी के नाम शिक्षक सन्देश

वर्तमान समय कोविड-19 महामारी का समय चल रहा है। ऐसे समय में स्कूल में अथवा किसी भी कॉलेज में नियमित रूप से भौतिक रूप से आप प्रस्तुत होकर अपनी कक्षाएं नहीं ले पा रहे हैं। यह बड़ी विकट समस्या है जिससे आप और आपके साथी झुझ रहे है । विद्यार्थी के नाम शिक्षक सन्देश 

आपकी इस व्यथा को हम समझ सकते हैं, किंतु फिर भी बहुत से स्कूल और कॉलेज प्रशासन ने बच्चों के हित को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन क्लासेस की सुविधा उपलब्ध करवा रखी है। यह सराहनीय है। बावजूद इसके बहुत से विद्यार्थी इन कक्षाओं में उपस्थित नहीं होते है ।इन ऑनलाइन क्लासेस में उपस्थित नहीं कि कोई ठोस वजह भी नहीं होती। विद्यार्थी के नाम शिक्षक सन्देश

जब उन विद्यार्थियों से मैंने संपर्क किया और जानने की कोशिश की, और उनसे पूछा कि आप इन ऑनलाइन कक्षाओं में उपस्थित क्यों नहीं होते? तो उनका मानना है और कहना है कि- ऑनलाइन कक्षा में हमें कुछ ज्यादा समझ में नहीं आता। मैंने एक विद्यार्थी की यह बात सुनी मुझे लगा कि वह सही बोल रहा है किंतु दूसरे ही पल उसने अपनी ही कही बात को झुठला दिया। विद्यार्थी के नाम शिक्षक सन्देश

फिर मैंने जब उस विद्यार्थी से यह पूछा कि आजकल तुम क्या कर रहे हो? तो वह विद्यार्थी बोला कि मैं आज कल घर पर डांस सीख रहा हूं। जब उससे पूछा कि क्या डांस सिखाने के लिए कोई शिक्षक तुम्हारे घर आता है? तब उसने कहा नहीं सर! मैं वह डांस खुद ही प्रैक्टिस करता हूं। पहले टीवी में देखता हूं और फिर उसे में प्रायोगिक तौर पर करने की कोशिश करता हूं। विद्यार्थी के नाम शिक्षक सन्देश

उसकी ऐसी बात सुनकर मुझे बड़ी प्रसन्नता हुई, फिर मैंने उसी विद्यार्थी से यह कहा कि जब तुम टीवी में डांस देख कर, निजी रूप से अपने जीवन में उसका अभ्यास करते हो, तो तुम्हें वह ठीक से समझ भी आ जाता है। तुम उसे ठीक से कर भी पाते हो। ठीक वैसे ही तुम ऑनलाइन क्लास ले करके भी अपने ज्ञान का संवर्धन कर सकते हो। पहले शिक्षक से सुनो और उसे समझने की कोशिश करो और फिर उसका अभ्यास करोगे तो निश्चित ही तुम्हें समझ आ जाएगा। विद्यार्थी के नाम शिक्षक सन्देश

ऐसा कहने पर उस विद्यार्थी ने इस बात को स्वीकार भी किया और उसने इस बात को माना कि अक्सर ऐसा होता है कि जब हम ऑनलाइन में किसी से बात सुनते हैं तो ठीक उसी समय हमें वह बात समझ नहीं आती परंतु उसका अभ्यास और समझने का प्रयास अपने स्वयं के एकांकी जीवन में किया जाता है तो निश्चित ही वह बात उसे समझ में आ जाती है। विद्यार्थी के नाम शिक्षक सन्देश

जीवन में सफलता पाने और किसी कार्य में दक्षता पाने के लिए बार-बार अभ्यास करना आवश्यक होता है। यह बात हम पर ही नहीं बल्कि सभी जीव जंतुओं, पशु पक्षियों आदि पर लागू होती है। विद्यार्थी के नाम शिक्षक सन्देश

अत्यंत महीन और मुलायम तिनको से बनी रस्सी के बार बार आने जाने से भी पत्थर से बनी हुई कुएं की जगत पर निशान पड़ जाते हैं, तो बार-बार अभ्यास करने से निश्चित ही जड़ बुद्धि वाला विद्यार्थी भी एक महान ज्ञानी और सफल व्यक्ति बन सकता है। विद्यार्थी के नाम शिक्षक सन्देश

प्यारे विद्यार्थियों! मै इतना ही कहना चाहूंगा कि अभ्यास के महत्व केवल मानव जाति के लिए नहीं बल्कि पशु पक्षी के लिए भी है मधुमक्खियां निरंतर परिश्रम करके और अभ्यास करके फूलों का पराग एकत्र करती है, और अमृत्तुल्य शहद बनाती है। तो यदि आप अपने जीवन में एक अच्छा करियर चाहते हैं, आप अपने जीवन को अमृत्तुल्य शहद की भांति बनाना चाहते हैं, तो आपको निरंतर अभ्यास करना होगा । और आपको उपलब्ध होने वाली प्रत्येक कक्षा में आपको उपस्थित होना चाहिए। आप को समझना होगा कि आपकी दैनिक रूप से की गई मेहनत आपके भविष्य को संवारने में एक आधार बनती है। विद्यार्थी के नाम शिक्षक सन्देश

सबसे बड़ी विशेष बात जो ध्यान देने योग्य है वह है आपके माता-पिता के द्वारा किए गए धन के विनियोग का। आपके माता-पिता के द्वारा धन की एक बहुत बड़ी धनराशि का विनियोग किया जाता है आपकी शिक्षा और दीक्षा पर। किंतु आप उसी शिक्षा और दीक्षा की प्राप्ति की बजाय अपना संपूर्ण दिवस मित्रों के साथ गपशप और बाजार व अन्य मटरगश्ती में निकाल देते हैं जो कि आपके लिए उचित नहीं दिखाई पड़ता। उन्ही सभी अभिभावकों कि और आपके शिक्षक-गणों की आपसे यही गुजारिश है कि आप दिन प्रतिदिन शिक्षक के द्वारा ऑनलाइन कक्षा में जो पढ़ाया जाता है उसकी पुनरावृत्ति आप स्वयं के स्तर पर दैनिक रूप से अवश्य करें और अपने माता-पिता के द्वारा किए गए धन विनियोग को सही आधार प्रदान करें। जिससे कि उनके धन विनियोग का सही प्रतिफल उन्हें प्राप्त हो सके। विद्यार्थी के नाम शिक्षक सन्देश

प्रिय विद्यार्थी –मै आपका शिक्षक 

मंदिर, हिंदी कि कविताये

Copyright © 2023 www.121holyindia.in.

Powered by PressBook WordPress theme