रींगस के भैरू जी का मंदिर (sikar) राजस्थान
मसाणिया भैरव ग्राम-रींगस (sikar) राजस्थान |
मित्रो स्वागत है आप सभी का www.121holyindia.in मानस यात्रा पर जहा आज तीर्थ कि चर्चा करने जा रहे है उसका नाम है रिंगस के मसानिया भैरव: राजस्थान कि पवन धरा में अनेक लोकदेवी और लोकदेवता हैं। इन्हीं में से एक रींगस के मसानिया भैरूजी। भगवान श्री भैरवनाथ का यह स्थान बहुत प्राचीन है। भगवन श्री भैरवनाथ के इस मंदिर की जयपुर, सीकर, झुंझुनू, चूरू, बीकानेर, जोधपुर, अजमेर आदि जिलों में काफी मान्यता है। अब तो राजस्थान के बाहर से भी भक्त यहां आते हैं। दरअसल, ये परिवार वे है जो राजस्थान से बाहर जाकर बस गए हैं, लेकिन धार्मिक आस्था और मान्यता के कारण यहां जरूर आते है।
जिन परिवारों में रींगस के भैरूजी की मान्यता है उनमें शादी के बाद मंदिर में पहली बार धोक लगाने यानि जात देने की परम्परा है। बच्चों के जन्म के बाद उनके जात जडूले-मुंडन भी यहां होते है। फाल्गुन माह में जब खाटू श्यामजी का मेला आयोजित होता है तब कई भक्त अपनी पदयात्रा रींगस से ही शुरू करते है।