विवाह में आ रही परेशानी को दूर करने के लिए कौन से उपाय करें
प्यारे दर्शकों 121holyindia.in के सभी पाठकों को श्रावण मास की हार्दिक बधाई। आप सभी के लिए आज मैं एक रोचक जानकारी प्रेषित करने जा रहा हूं, जो विशेष रूप से उन पाठकों के लिए उपयोगी है जिनके विवाह में कोई परेशानी आ रही है। जी हां मित्रों तो इसके लिए मैं जो उपाय आपको बताने जा रहा हूं उसे आप जीवन में एक बार अवश्य करें तो निश्चित ही आपको इस उपाय को पुनः करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी। और आपके विवाह में आने वाली रुकावट और परेशानी स्वता ही दूर हो जाएगी।
भारतीय ज्योतिष कैलेंडर के मुताबिक प्रत्येक माह के 2 पक्ष होते हैं शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष । ऐसे जातक को जिस के विवाह में रुकावट या परेशानी आ रही है और वह अपनी इस रुकावट और परेशानी को दूर करना चाहता है उस जातक को माह के शुक्ल पक्ष के मंगलवार के दिन चांदी का एक चौकोर टुकड़ा लेना चाहिए फिर उसे अपने घर से कुछ दूरी पर या जहां उसे उचित स्थान मिले वहां पर जमीन में गड्ढा खोदकर रख देना चाहिए।
अब उस गड्ढे पर पानी डालें और थोड़ी मिट्टी भी डाल दें उसके बाद वहां कोई एक पौधा लगा दे विशेष रूप से आप तुलसी का पौधा लगा दे।
ध्यान देने योग्य बात यह है कि आपको इस पौधे का ख्याल रखना है और इसमें नियमित जल डालना है और आपको इस पौधे को पनपने में और विकसित होने में पूरी सावधानी रखनी है जैसे-जैसे यह पौधा विकसित होगा और आगे बढ़ेगा ठीक उसी प्रकार से आप की ज्योतिषीय गणना के अनुसार मंगल के कुप्रभाव दूर होने लगेंगे और यह प्रयोग मंगल के प्रभाव को दूर कर के विवाह में होने वाली बाधाओं का निवारण करता है।
मंगल दोष के द्वारा यदि कन्या के विवाह में विलंब हो रहा हो तो कन्या को रात्रि में सोने से पहले सर के नीचे हल्दी की गांठ रखकर सोना चाहिए और नियमित रूप से 16 गुरुवार पीपल के वृक्ष में जल चढ़ाना चाहिए तो इस प्रयोग से निश्चित ही विवाह में होने वाली बाधा दूर होती है।