Skip to content
  • Home
  • About
  • Privacy Policy
  • Fast and Festivals
  • Temples
  • Astrology
  • Panchang
  • Education
  • Business
  • Sahitya Sangrah
  • Daily Posts
www.121holyindia.in

www.121holyindia.in

THE HOLY TOUR & TRAVEL OF TEMPLES IN INDIA

Those 6 trees from which the most oxygen is made, which keep the environment pure

Posted on July 22, 2021July 30, 2021 By Pradeep Sharma

वो 6 पेड़ जिनसे बनती है सबसे ज्‍यादा ऑक्‍सीजन, जो रखते हैं पर्यावरण को शुद्धवो 6 पेड़ जिनसे बनती है सबसे ज्‍यादा ऑक्‍सीजन, जो रखते हैं पर्यावरण को शुद्ध

यह बात सबसे अहम है कि हमारे वातावरण में कितनी ऑक्‍सीजन है आइए जानते हैं उन पेड़ों के बारे में जो सबसे ज्‍यादा ऑक्‍सीजन जनरेट करते हैं…….

पर्यावरण के लिए वरदान हैं ये 6 पेड़:- 

ये वो 6 पेड़ हैं जो आपको अक्‍सर कहीं न कहीं दिख जाएंगे, आपके बगीचे में अगर ये पेड़ नहीं हैं तो तुरंत इन्‍हें लगाएं, ये आपको भी स्‍वस्‍थ रखेंगे और आपके वातावरण को भी….

1:-पीपल का पेड़:-

हिंदु धर्म में पीपल तो बौद्ध धर्म में इसे बोधी ट्री के नाम से जानते हैं, कहते हैं कि इसी पेड़ के नीचे भगवान बुद्ध को ज्ञान प्राप्‍त हुआ था, पीपल का पेड़ 60 से 80 फीट तक लंबा हो सकता है, यह पेड़ सबसे ज्‍यादा ऑक्‍सीजन देता है, इसलिए पर्यावरणविद पीपल का पेड़ लगाने के लिए बार-बार कहते हैं।

2:-बरगद का पेड़:- 

इस पेड़ को भारत का राष्‍ट्रीय वृक्ष भी कहते हैं, इसे हिंदू धर्म में बहुत पवित्र भी माना जाता है, बरगद का पेड़ बहुत लंबा हो सकता है और यह पेड़ कितनी ऑक्‍सीजन उत्‍पादित करता है ये उसकी छाया कितनी है, इस पर निर्भर करता है।

3:-नीम का पेड़:- 

एक और पेड़ जिसके बहुत से फायदे हैं, नीम का पेड़, इस पेड़ को एक एवरग्रीन पेड़ कहा जाता है और पर्यावरणविदों की मानें तो यह एक नैचुरल एयर प्‍यूरीफायर है, ये पेड़ प्रदूषित गैसों जैसे कार्बन डाई ऑक्‍साइड, सल्‍फर और नाइट्रोजन को हवा से ग्रहण करके पर्यावरण में ऑक्‍सीजन को छोड़ता है, इसकी पत्तियों की संरचना ऐसी होती है कि ये बड़ी मात्रा में ऑक्‍सीजन उत्‍पादित कर सकता है ऐसे में हमेशा ज्‍यादा से ज्‍यादा नीम के पेड़ लगाने की सलाह दी जाती है, इससे आसपास की हवा हमेशा शुद्ध रहती है।

4:-अशोक का पेड़:- 

अशोक का पेड़ न सिर्फ ऑक्‍सीजन उत्‍पादित करता है बल्कि इसके फूल पर्यावरण को सुंगधित रखते हैं और उसकी खूबसूरती को बढ़ाते हैं, यह एक छोटा सा पेड़ होता है जिसकी जड़ एकदम सीधी होती है, पर्यावरणविदों की मानें तो अशोक के पेड़ को लगाने से न केवल वातावरण शुद्ध रहता है बल्कि उसकी शोभा भी बढ़ती है, घर में अशोक का पेड़ हर बीमारी को दूर रखता है, ये पेड़ जहरीली गैसों के अलावा हवा के दूसरे दूषित कणों को भी सोख लेता है।

5:-अर्जुन का पेड़:- 

अर्जुन के पेड़ के बारे में कहते हैं कि यह हमेशा हरा-भरा रहता है, इसके बहुत से आर्युवेदिक फायदे हैं, इस पेड़ का धार्मिक महत्‍व भी बहुत है और कहते हैं कि ये माता सीता का पसंदीदा पेड़ था, हवा से कार्बन डाई ऑक्‍साइड और दूषित गैसों को सोख कर ये उन्‍हें ऑक्‍सीजन में बदल देता है।

6:-जामुन का पेड़:- 

भारतीय अध्‍यात्मिक कथाओं में भारत को जंबूद्वीप यानी जामुन की धरती के तौर पर भी कहा गया है, जामुन का पेड़ 50 से 100 फीट तक लंबा हो सकता है, इसके फल के अलावा यह पेड़ सल्‍फर ऑक्‍साइड और नाइट्रोजन जैसी जहरीली गैसों को हवा से सोख लेता है, इसके अलावा कई दूषित कणों को भी जामुन का पेड़ ग्रहण करता है।

 आओ मिलकर पेड़ लगाएं,  पर्यावरण को शुद्ध बनाएं।।

कुशलता और अभिप्रेरणा Tags:#oxygen creation by tree

Post navigation

Previous Post: Dwarikadheesh Awataar Shree Baba Ramdev Peer (Ramsa Peer) Runicha Dhaam
Next Post: Ujaain ke 84 Mahadev Mandir

Copyright © 2023 www.121holyindia.in.

Powered by PressBook WordPress theme